Bounsi News : ये है बौंसी नगरिया तू देख बबुआ, कौन दिलायेगा बौंसी बाजार को जाम से मुक्ति ??

ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। 

मंदार पर्यटन की व्यवसायिक नगरी बौंसी के लोगों  को सभी मार्ग पर लगनेवाले जाम की वजह से  परेशानी उठानी पड़ रही है । पुलिस प्रशासन अंचलाधिकारी के आदेश का इंतजार करती है , अकेले कोई बीड़ा उठाना नहीं  चाहता। फिर कैसे निजात मिलेगी जाम से ?  सरकार जनता से वायदा करती है कि, वह जनता के हर दुःख दर्द में शामिल रहेगी । क्या सड़क पर निर्विघ्न रूप से यात्रा करना जनता के मौलिक अधिकार में नहीं है ?  आखिर ऐसी क्या दिक्कतें हैं 

 

प्रशासन जो एक छोटी सी समस्या को नहीं सुलझा पा रही है ।एंबुलेंस और पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ियाँ भी कभी कभी इस जाम में फँस जाती है । कभी कभी नेता मंत्रियों के आगमन पर प्रशासन डंडा लहराकर अस्थाई रूप से रोड क्लियर तो करा लेती है पर,  दूसरे दिन से फिर इन्क्रोचमेंट जस की तस । डेम रोड , मेला रोड , दुमका रोड, भागलपुर रोड सहित गली गलियारे बस स्टैण्ड सार्वजनिक हाट सभी अतिक्रमण का शिकार ......। न जाने सुर्खियों में रहनेवाले हमारे लोकप्रिय डी.एम. साहब भी कितनी बार बौंसी आये होंगे, पर इस दर्द की अनुभूति उन्हें छू भी नहीं सकी होगी । यही होता है फर्क शासक और जनता के बीच का ।

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें