Bhagalpur News:भागलपुर जंक्शन से जयनगर के लिए रेल सेवा की हुई शुरुआत, पहले दिन भागलपुर से 166 यात्रियों ने किया सफर



ग्राम समाचार, भागलपुर। मालदा रेल मंडल के भागलपुर जंक्शन से जयनगर के लिए आज से रेल सेवा की शुरुआत हो गई है। भागलपुर (अंग प्रदेश) से मिथिलांचल की भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर जंक्शन तक इस रेल सेवा की शुरुआत से नेपाल, झारखंड, मुंगेर तक के लोगों को लाभ होगा। भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस को स्थानीय सांसद अजय मंडल, कहलगांव भाजपा विधायक पवन कुमार, मेयर सीमा साहा, डीआरएम यतेंद्र कुमार और पूर्व मेयर दीपक भुवानियां ने हरी झंडी दिखाकर को रवाना किया। ट्रेन सवा की शुरुआत से शहरवासियों में काफी दिखा। पहले दिन भागलपुर से 166 यात्रियों ने सफर किया। इस मौके पर मालदा रेल मंडल के डीआरएम ने कहा कि मिथिलांचल के लिए भागलपुर से कोई ट्रेन नहीं थी। पहली बार भागलपुर से जयनगर के बीच नई ट्रेन की शुरुआत की गई है। अब इस ट्रेन के चलने से भागलपुर के अलावा मुंगेर, बांका और झारखंड के यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी। डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं पर मालदा मंडल का पूरा फोकस है। जल्द ही भागलपुर से आउट देना का परिचालन सामान्य होगा। उन्होंने कहा कि नई ट्रेन चलने से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। मिथिलांचल का मखाना का कारोबार बढ़ेगा। भागलपुर के व्यवसायियों में इसको लेकर काफी उत्साह है। चेंबर आप कॉमर्स ने इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को बधाई भी दी है। मंडल सुरक्षा आयुक्त राहुल राज, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह और पूरी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। भागलपुर जयनगर के बीच नई ट्रेन चलने से अंग प्रदेश के लोगों को पड़ोसी देश नेपाल जाना भी आसान हो गया है। यहां के लोग अब जयनगर स्टेशन नेपाल आ जा सकते हैं। नई ट्रेन भागलपुर जंक्शन से सुबह 7.50 बजे चलेगी और शाम चार बजकर पांच मिनट पर जयनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन जयनगर से रात 8.30 बजे चलेगी और सुबह 5.30 बजे भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी। इस मौके पर सीनियर डीसीएम पवन कुमार, सीनियर डीओएम एके मौर्या, सीनियर डीएमई सतेंद्र तिवारी, एसीएम बीके मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक समर सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर एके अख्तर, चीफ यार्ड मास्टर प्रमोद कुमार, स्टेशन मास्टर विक्रम सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर बीबी तिवारी, सीआइटी आरएन पासवान, बीके महाराज, डीआरयूसीसी के सदस्य अभिषेक जैन, पूर्व सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला भी थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें