कोसली तहसील परिसर में कई महीनों से लोग आधार कार्ड में अपनी त्रुटि ठीक करवाने या नया बनवाने को लेकर परेशान चल रहे थे । चार दिन पहले ही कोसली के आर्य समाज मन्दिर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरकुमार यादव के सम्मान समारोह में ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि कोसली में आधार कार्ड बनाने की मशीन बहुत दिनों से खराब पड़ी हैं आधर कार्ड के लिए लोगो को नाहड़ या नांगल पठानी जाना पड़ता हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की व इस समस्या से अवगत कराया। यादव ने बताया कि कोसली परिसर में आधार कार्ड की दुरुस्त कर दी गई हैं और पुनः आधार कार्ड बनने का कार्य शुरू हो गया हैं और आगे भी कोई भी जन समस्या है उन्हें प्रशासन व सरकार की संज्ञान में लाये समस्याओं को तुरंत निवारण किया जायेगा । जिसमें विशेष रूप से कोसली गांव के सरपंच बलवान सिंह, एमडीएस कॉलेज के चेयरमैन होशियार सिंह नंबरदार ,शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मा. रमेश शर्मा ,आर्य समाज प्रधान सुजान सिंह आर्य, रिटायर्ड BEO सुरेंद्र सिंह स्वाभिमान ट्रस्ट के राजसिंह आर्य पतंजलि समिति के दयानंद आर्य, तेजपाल यादव, कैप्टन सर्वसुख, अनिल पंच, राकेश पंच, महिपाल पंच, गिरिराज थानेदार, अशोक बोहरा, प्रेम कुमार, हीरा प्रधान, स्वर्ण सिहँ , गुड्डू प्रधान, धर्मेंद्र, राजकुमार नठेड़ा, यशवीर यादव आदि उपस्थित रहे ।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : कोसली तहसील परिसर में आधार कार्ड बनाने का काम फिर से शुरू, कई महीनों से खराब पड़ी थी मशीन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें