Bhagalpur News:समारोह आयोजित कर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का किया गया अभिनंदन



ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी भागलपुर के द्वारा शीला विवाह भवन तिलकामांझी में रविवार को कश्मीर के घाटी के स्थानीय निकाय चुनाव में कमल खिलाने और अप्रत्याशित सीट जिताने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित पांडेय ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रशांत विक्रम ने 51 किलो के माला से उनका भव्य स्वागत किया एवं निरंजन धार ने भागलपुरी सिल्क के अंग वस्त्र से एवं इसके अलावे अनेकों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अंगवस्त्र एवं बुके देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पीरपैंती के विधायक ललन पासवान ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है और जिस तरह से परिवार में एक दूसरे का सामंजस्य बनाकर परिवार चलाया जाता है। उसी तरह पार्टी में भी एक दूसरे से सामान्जस बनाकर ही संगठन को मजबूत किया जा सकता है। कहलगांव विधायक पवन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद के उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि निश्चित ही प्रदेश नेतृत्व ने बिहार को नई दिशा देने का काम किया है। बिहार में इनके अनुभवों का लाभ निश्चित रूप से हम सबों को प्राप्त होगा। आज कार्यकर्ताओं को दोहरी खुशी है एक तो कश्मीर में अप्रत्याशित कमल का खिलाने का और दूसरा प्रत्याशी घोषित करने की खुशी हम सब कार्यकर्ताओं के चेहरे पर दिख रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा मैं तो चुनाव के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गया था। जिसके चलते चुनाव में शामिल नहीं हो पाया था। भागलपुर जिले से 3 विधायक चुनाव में जीत कर आए हैं। उन्हें बधाई देने के लिए आया था। लेकिन पार्टी ने मुझे सरप्राइस गिफ्ट दिया कल कार्यक्रम के दौरान ही मुझे फोन से सूचना दी गई कि आपको पार्टी ने बिहार विधान परिषद के उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी फोन करके बधाई दिए। ऐसा संजोग है सुशील मोदी जी के छोड़े हुए सीट के खालीपन को भरने के लिए मेरा ही नाम आया यह एक सौभाग्य की बात है। पार्टी ने मुझे कश्मीर में जिम्मेदारी दी थी जहां पर मेरे ऊपर दो दो बार आतंकी हमले भी हुए लेकिन मैं डरने वाला नहीं था और आप सबों के बीच में उसका नतीजा भी दिखा अब मैं आप लोगों के बीच नॉमिनेशन के बाद जब लौटूंगा आप लोगों से निश्चित रूप से मुलाकात करूंगा। ऊपरवाला भी भी हमारे साथ हैं नहीं तो अभी नॉमिनेशन करने के लिए मैं या तो दिल्ली से आता या तो सुपौल से आता लेकिन देखिए मेरा भाग्य मैं आप लोगों से आशीष लेना था। इसलिए पीरपैंती कहल गांव होते हुए भागलपुर पहुंचकर आप लोगों का आशीर्वाद मिला प्रकृति भी शायद यही चाहती है। कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व स्मृति शेष वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रसिद्ध अधिवक्ता बड़ी बहन साधना झा के परिवारजनों उनके पति अरविंद झा पुत्र राहुल एवं रोहित एवं उनके भाई आशुतोष झा से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। कहा कि दीदी मुझे हमेशा रक्षा बंधन में निश्चित तौर से राखी भेजती थी। मैं उनके अंत्येष्टि में उपस्थित नहीं हो पाया जिसका मुझे अफसोस रहेगा। मैंने अपनी बड़ी बहन को खोया है। जीवन में इसकी कमी हमेशा खलेगी, उनके साथ में पीरपैंती विधायक ललन पासवान कहलगांव विधायक पवन यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भागलपुर महापौर सीमा साह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा, श्यामल किशोर मिश्रा, विजय कुशवाहा, दिलीप निराला, देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, मनीष दास, प्रणब दास, श्वेता सिंह, इम्तियाज खान, शिव बालक तिवारी, विपिन अप्पू, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, राज किशोर गुप्ता, अनिल गुप्ता, नभय चौधरी, नरेश चंद्र मिश्र, बबीता मिश्रा, रूबी दास, पंकज सिंह, शशि मोदी, सुधीर भगत, मनोज हरि, रूपेश कुमार रूप, सूरज झा, अश्वनी जोशी मोंटी नवीन चिंटू संजय हरी, सुधांशु भूषण, श्याम प्रकाश गुप्ता, विष्णु शर्मा, योगेश पांडे, विजय सिंह प्रमुख, उमाशंकर, सज्जन अवस्थी, बबीता सिंह, राजीव मुन्ना, सुबोध सिंह कुशवाहा, मुन्ना सिंह, गुलाबी सिंह, चंदन पांडे मानस सिंह चंदन ठाकुर प्रभाकर झा कुंदन सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता ने नेता का स्वागत किया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें