Banka News: खाद्यान्न वितरण को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी बांका के द्वारा समीक्षात्मक बैठक

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 15/01/2021 को समाहरणालय मिनी सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बांका के द्वारा समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सभी आपूर्ति निरीक्षक, सहायक गोदाम प्रबंधक, परिवहन अभिकर्ता ने भाग लिया। विदित हो कि, दिसंबर, जनवरी माह के खाद्यान्न का वितरण जनवरी माह में ही किया जाना है। 

एसएससी के स्तर से खाद्यान्न के वितरण की स्थिति धीमी रहने के कारण एसएफसी के लाभुकों के बीच पीडीएस डीलरों के द्वारा धीमी गति से हो रहा है। इस पर खेद व्यक्त किया गया। सभी परिवहन अभिकर्ता को निर्देश दिया गया कि, डोर स्टेप डिलीवरी के अंतर्गत समुचित संख्या में वाहन एसएफसी गोदाम पर लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा सहायक गोदाम प्रबंधक प्रतिदिन निर्धारित समय पर गोदाम को खोलकर खाद्यान्न को पीडीएस डीलर के पास भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि, जिन डीलरों के पास खाद्यान्न पहुंच गया है। उसका वितरण लाभुकों के बीच पारदर्शी तरीके से करना सुनिश्चित करेंगे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें