Banka News: वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा सभी जिले के जिला पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 15/01/2021 को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला के जिला पदाधिकारी को बताया गया कि, 16/01/2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूर्वा० 10:45 बजे इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में वैक्सीनेशन के कार्य का शुभारंभ करेंगे एवं पूर्वा० 11:00 बजे राज्य के सभी जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य 

प्रारंभ हो जाएगा। जिनको वैक्सीनेशन दिया जाना है। उनकी सूची तैयार कर ली गई है एवं उनको सूचना दी जा रही है। पहला वैक्सीनेशन सफाई कर्मी को दिया जाना है एवं दूसरा वैक्सीनेशन एंबुलेंस ड्राइवर को दिया जाएगा। रविवार को वैक्सीनेशन बंद रहेगा। सप्ताह के 4 दिन वैक्सीनेशन दिया जाएगा। बुधवार एवं शुक्रवार को इम्यूनाइजेशन का दिन होता है। इसलिए यह 2 दिन वैक्सीन नहीं दिया जाएगा और रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण वैक्सीन नहीं दिया जाएगा। वैक्सीन देते समय प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए, उस स्थान पर मीडिया नहीं जाएंगे। दिनांक 16/01/2021 को पूर्वा० 11:00 बजे से अप्रा० 5:00 बजे तक वैक्सीन का समय निर्धारित है। शेष 4 दिन पूर्वा० 9:00 बजे से अप्रा० 5:00 बजे तक वैक्सीनेशन का समय निर्धारित किया गया है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें