रेवाड़ी नगर निकाय चुनाव में मात्र तीन दिन का समय शेष रह गया है. ऐसे में कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। बात करें नगर पालिका धारूहेड़ा की तो यहां सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. यहाँ निर्दलीय प्रत्याशी राज यादव और संदीप बोहरा में कांटे की टक्कर है। चुनाव मैदान में उतरी चेयरमैन प्रत्याशी राज यादव पत्नी ज्ञानी भाई ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राज यादव और ज्ञानी भाई ने बास रोड और नीलगिरि कॉलोनी के साथ कई जगहों पर डोर टू डोर जाकर प्रचार किया और अपने लिए वोट की अपील की. नगर पालिका धारूहेड़ा के चुनाव प्रचार को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि राज यादव सभी आठ पुरुष चेयरमैन प्रत्याशियों में अकेली एकमात्र महिला है जो डटकर मुकाबला कर रही है.चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में राज यादव ने अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आई. राज यादव ने कहा कि चूँकि वे एक महिला है इसलिए चुनाव जीतकर धारूहेड़ा के विकास के साथ साथ महिला सुरक्षा के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा में गंदे पानी की समस्या से टूटे हुए रोड, गंदगी और साफ सफाई समेत अनेक समस्याए है जिनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा. राज यादव के पति ज्ञानी भाई ने कहा कि चुनाव में उनकी अच्छी तैयारी है उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा नपा के सभी 17 वार्डो का उन्होंने दौरा किया है जिस तरह चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें लोगों का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है उससे लगता है कि उनकी जीत सुनिश्चित है।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : नगर पालिका धारूहेड़ा में चेयरमैन प्रत्याशी राज यादव पत्नी ज्ञानी भाई का प्रचार अभियान जारी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें