ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के करीब 60 परिवार के बीच लायंस क्लब ऑफ बौंसी के द्वारा कंबल का वितरण किया गया। लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा क्लब के अध्यक्ष डॉ ऋषिकेश सिंह की अगुवाई में अचारज कस्बा मंदार, झपनियाँ, बाघमारी,कदरसी टोला गांव के लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य किया गया।
इसके पूर्व सभी को मास्क भी दिया गया और साथ में मिठाई भी दी गई। लायंस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि, समाज के अंतिम पंक्ति में गुजर बसर कर रहे पीड़ित मानवता की सेवा करना ही लायंस क्लब ऑफ बौंसी का लक्ष्य है। उसके सदस्य सेवा भाव से हमेशा लगे रहते हैं। इस अवसर पर पंकज दास, कोषाध्यक्ष रितेश रंजन के अलावा सदस्य राजीव कुमार सिंह, मनीष केडिया, राकेश शर्मा, आनंद पंजियारा, संजीव शाह सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें