Godda News: गोड्डा कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम सह विकास मेला का आयोजन किया गया



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय गोड्डा कॉलेज गोड्डा में राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम सह विकास मेला का आयोजन विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव, विधायक महागामा दीपिका पांडेय सिंह, उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव , पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश, माननीय अध्यक्ष नगर परिषद गोड्डा जितेंद्र कुमार मंडल, उप विकास आयुक्त  गोड्डा  अंजलि यादव की गरिमामयी उपस्थिति में की गई। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लाभुक सहित जिले के अन्य लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत एवं गुलदस्ता देकर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा बारी-बारी से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह स्थल पर एलईडी स्क्रीन में मोरहाबादी मैदान रांची में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त गोड्डा द्वारा सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का बारे में जानकारी दी गई एवं कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले। कार्यक्रम में शिरकत कर रही माननीय विधायक महागामा दिपिका पांडेय सिंह,  विधायक पोड़ैयाहाट   प्रदीप  यादव, नगर परिषद अध्यक्ष गोड्डा जितेंद्र कुमार मंडल के द्वारा क्रमशः कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित किया गया। साथ ही साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों के विभिन्न योजनाओं के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। यथा:- 1. JSLPS के अंतर्गत सीसी लिंकेज, चक्रीय निधि, फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत शराब बेचने वाली महिलाओं को वैकल्पिक आजीविका से जोड़ने के लिए सी.आई.एफ राशि का वितरण, दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत बीज का वितरण। 2. कल्याण विभाग के अंतर्गत बिरसा आवास गृह प्रवेश। 3. जिला उद्योग केंद्र/अग्रणी जिला प्रबंधक के अंतर्गत मुद्रा लोन एवं स्टैंडअप इंडिया स्कीम्स। 4. समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, सेविका चयन पत्र। 5. श्रम विभाग के अंतर्गत झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/ दुर्घटना सहायता, विवाह सहायता योजना। 6. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गोड्डा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गृह प्रवेश, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्वीकृति पत्र। 7. मत्स्य विभाग के अंतर्गत नाव आपूर्ति, पुरस्कार स्वरूप मत्स्य मित्र एवं आर0एफ0एफ के सक्रिय सदस्य के रूप में उत्कृष्ट कार्य हेतु मोटर साइकिल वितरण। 8. कृषि विभाग के अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण। 9. आपूर्ति विभाग के अंतर्गत ग्रीन राशन कार्ड। 10. सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री राज्य विधवा पेंशन योजना स्वीकृति पत्र। 11. जलछाजन प्रकोष्ठ सह आंकड़ा केंद्र गोड्डा द्वारा संविदा आधारित नियुक्ति पत्र ( डाटा एंट्री ऑपरेटर)। गोड्डा जिले में कुल मिलाकर लगभग 231 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।

समारोह स्थल गोड्डा कॉलेज मैदान में सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों:- JSLPS, कल्याण विभाग, जिला उद्योग केंद्र, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गोड्डा, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पलाशस्मार्ट, महिला बाल विकास, भूमि संरक्षण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, झारखंड शिक्षा परियोजना एवं जिला समाज कल्याण शाखा, परिवहन विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में जिले से आये विभिन्न लोग स्टॉल का भ्रमण कर विभिन्न विभागों के योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते दिखाई दिए। जेएसएलपीएस के पलाश मार्ट एवं सिल्क के स्टॉल महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करते देखा गया। इन स्टालों पर महिलाओं की रुचि अधिक दिखी। जिला स्तरीय कार्यक्रम सह विकास मेला में आए हुए अतिथि गण एवं उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त अंजलि यादव द्वारा बारी-बारी से सभी स्टोलों में जाकर योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई।

कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त अंजलि यादव द्वारा जिले से आए अतिथियों एवं जिले वासियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संचालक के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा के द्वारा मंच का संचालन किया गया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रतिभा कुजुर, विकास शाखा सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मो0 एजाज आलम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी भारती एवं सभी विभागों के प्रधान एवं पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें