ग्राम समाचार, चांदन, बांका। आज 9 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत चांदन पीएससी में ढाई सौ गर्भवतीयों महिला की जांच कराई गई। वही चांदन प्रखंड के सुइया उपकेंद्र पर 150 महिलाओं ने चान्दन सी0 एच0 सी0 में प्रभारी चिकित्सक डॉ ए0के0 सिन्हा कि अध्यक्षता में हुई।
जिसमें गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन, एफ एच आर, एचआईवी-एड्स जांच के साथ एवं अस्पताल में आए सभी लाभार्थियों को मेडिकल टीम चंदन कुमार द्वारा कोरोना टेस्ट भी कराते हुए, आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम टेबलेट के साथ साथ अल्पाहार फल देकर भेजा गया।
जिस में मुख्य भूमिका के रूप में ए0एन0एम0 पूजा कुमारी, इंदु कुमारी, सुधा कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, दीपा कुमारी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्र से आई हुई आशा कार्यकर्ता ने सहयोग किया। लिपिक लक्ष्मण कापरी, नीतीश कुमार, साधु यादव के साथ-
डॉक्टर बाल कृष्णा सिन्हा, रमेश कुमार, अजहर आलम, डॉ शशिकांत, डॉक्टर भोलानाथ गोराई! सुरक्षा गार्ड में गोपाल यादव, रहे मौजूद।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें