ग्राम समाचार, चांदन, बांका। आज पहले मैच में चांदन राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धनुवसार टीम के खिलाफ 130 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें अमानत, ने 46 रनों का योगदान दिया, आफताब मिनहाज और सद्दाम ने दो-दो विकेट हासिल किए, लक्ष्य का पीछा करते हुए धनुबसार की टीम सिर्फ 109 रनों के योगदान पर ऑल आउट हो गई । चांदन राइजिंग टीम स्टार की ओर से मैन ऑफ द मैच अभिनव कुमार, लड्डू ,ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, 5 विकेट हासिल किए।
दूसरे मैच में बिरनिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, दक्षिणी कस्बा वशीला के खिलाफ 186 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें मैन ऑफ द मैच उज्जवल, ने शानदार 92 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिणी कस्बावशीला की टीम, तेरहवें ओवर में मात्र 103 रनों पर ऑल आउट हो गई। सूरज ने तीन विकेट हासिल किए।
टूर्नामेंट के संयोजक -प्रमुख रवीश कुमार, तथा मुख्य आयोजक ओम प्रकाश बरनवाल, आज का
मुख्य अतिथि के रूप में, शिक्षक आदित्य बरनवाल, यासीन अंसारी, तथा विक्रम दुबे, ब्रह्मदेव मिस्त्री, चिंतामणि तुरी।
मैच रेफरी- नीरज सिन्हा
कमेंट्री में -अभिनव तिवारी, रंजन बरनवाल, तोशीम।
स्कोरर- हिमांशु ,पंकज ,निक्की, आसिफ, नंदन
अंपायर - सद्दाम अमानत, उज्जवल, और संजीव।
मैन ऑफ द मैच में दुर्गा स्पोर्ट्स चांदन।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें