ग्राम समाचार, चांदन, बांका।जानकारी के अनुसार आज शनिवार सुबह की घटना ,कटोरिया बाजार के फल व्यवसाई स्वर्गी गणेश साह के पुत्र जय कुमार साह उम्र लगभग40 वर्ष ने अपने न्यू घर दादी बगीचा के समीप गृह प्रवेश का कार्यक्रम कर रहे थे! घर में उत्साह का माहौल बना था!
उत्साह पूर्वक जय कुमार साह के मन में खयाल आया की अपने घर में बाजा बजाने का खुशी जताया! और इस खुशी में अपने होशो हवास का ख्याल ना रखते हुए, नंगे पांव बाजा में लगे तार को बिजली बोर्ड में लगाने गए, तभी नंगे तार प्रवाहित बिजली सप्लाई के संपर्क में आ जाने के कारण, कुछ दूर पट कनिया खाते हुए गिर पड़े! परिजनों की जग नजर पड़ी तो डंडे से मार् कर बिजली से मुक्त कराया! बेहोश पड़े जय कुमार को परिजनों ने रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंचाया! जहां कटोरिया रेफरल अस्पताल के चिकित्सक एचडी मंडल एवं प्रशासनिक चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार ने मृत घोषित कर दिए! मृत जय कुमार साह को देखते हुए जिस घर में खुशी का माहौल था, वहां गम में बदल गया इधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है घर के सभी सदस्य रो रो कर बुरा हाल देखा गया! इस न्यू घर को जीर्णोद्धार देने वाले का संसार सुना सुना लगने लगे!
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें