ग्राम समाचार ,बांका। कल दिनांक 24.12.2020 को जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा बांका जिला अंतर्गत अवस्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों/ विभागों के निर्धारित समय पर नहीं खुलने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही है। सभी कार्यालय प्रधान अवगत है कि राज्य सरकार के सभी क्षेत्रीय कार्यालय/ विभाग शीतकालीन अवधि में 10:30 बजे पूर्वाहन एवं ग्रीष्मकालीन अवधि में 10:00 बजे परिवहन से खुलने का समय निर्धारित है। उक्त अवधि में सभी पदाधिकारी/ कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित रहकर निर्धारित अवधि तक अपने अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।
इस निर्देश का अनुपालन सभी कार्यालय प्रधान पदाधिकारी कर्मियों द्वारा किया जाना आवश्यक हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में निर्देशों के अनुपालन एवं समय उपस्थित सुनिश्चित कराने हेतु धावा दल का गठन किया गया है। धावा दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने आवंटित कार्यालय/ विभागों का औचक निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण उपरांत अनुपस्थित पदाधिकारियों कर्मियों के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ जिला स्थापना शाखा, को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। धावा दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार,वरीय उप समाहर्ता बांका, मनोज कुमार अनुमंडल पदाधिकारी बांका, संतोष कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी बांका है।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें