ग्राम समाचार,बांका। कल दिनांक 24.12.2020 को बिहार सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी बांका के निर्देशानुसार जो पैक्स 31.12.2020 तक धान की खरीदारी नहीं करेगा उसको काली सूची में डाल दिया जाएगा।
साथ ही जिला पदाधिकारी ,बांका के द्वारा निर्देश दिया गया कि जहां-जहां धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है अविलंब खरीदारी शुरू करने का निर्देश दिया गया। ऐसा नहीं करने पर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आज की तिथि तक जिले में कुल 7576.081 मीट्रिक टन धान का खरीदारी हुआ है। बैठक में जिला खाद्य प्रबंधन ,बांका प्रेम कुमार महारथी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें