Rewari News : बुजुर्ग महिलाओं की समस्या सुनने कार्यालय कार्यालय से बाहर आएं डीसी



रेवाडी, 20 नवंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह आज प्रात: अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे, उसी समय उनको सूचना मिली कि कुछ बुजुर्ग महिलाएं नामत: दानकौर, धनपती, शकुन्तला व भतेरी उनसे मिलना चाहती है तथा सचिवालय में आई हुई है। यह जानकारी मिलने पर डीसी यशेन्द्र सिंह ने 10 मिनट मीटिंग को होल्ड कर स्वयं कार्यालय से बाहर आए तथा बुजुर्ग महिलाओं से मिलकर उनकी समस्या को सुना। बुजुर्ग महिलाओं की समस्या वृद्घावस्था पैंशन को लेकर थी। डीसी ने अपने निजी सचिव को कहा कि इन महिलाओं को बैठाकर चाय पिलाएं तथा इस बीच जिला समाज कल्याण अधिकारी को बुलाया जाएं। जैसे ही समाज कल्याण अधिकारी उपायुक्त कार्यालय में पहुंची, उपायुक्त ने महिलाओं को बुलाकर वहीं उनकी समस्या का समाधान करवाया। डीसी ने इन बुजुर्ग महिलाओं को कहा कि अगले सप्ताह में आपकी पैंशन आपके खाते में पहुंच जाएगी, इसके लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला ने बताया कि 396 बुजुर्गो की पैंशन रूकी हुई है जो अगले सप्ताह में डाल दी जाएगी। बुजुर्ग महिला दानकौर ने कहा कि अब बडे साहब ने हमारी समस्या को सुन लिया है, बडे साहब का भला हो। उन्होंने बताया कि मेरे पोते ने मुझे डीसी साहब से मिलने के लिए बोला था इसलिए मैं इन महिलाओं के साथ बडे साहब से मिलने आई थी।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें