Rewari News : रेजांगला शौर्य उत्सव का दीप प्रज्जवलित कर एडीसी ने किया शुभारंभ

रेवाड़ी, 12 नवंबर। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने आज दिल्ली रोड स्थित रेजांगला युद्घ स्मारक रेवाड़ी में मनाए जा रहे सात दिवसीय रेजांगला शौर्य उत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया और शहीदों को नमन किया। अतरिक्त उपायुक्त ने रेजांगला शौर्य समिति की सराहना करते हुए कहा कि रेजांगला पोस्ट विजय को आज से 18 नवंबर तक सायं 6 बजे रेजांगला युद्घ स्मारक रेवाड़ी पर हर दिन समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा शहीदों के सम्मान में दीप जलाकर रेजांगला शौर्य उत्सव मनाया जा रहा है, यह हमारे लिए गौरव की बात है। हम अपने शहीदों की ही बदौलत आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। 



 
   जब देश में थी दिवाली वो खेल रहे थे होली, जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली.... अक्टूबर 1962 में चीन के साथ हुए युद्घ की याद दिलाती ये पंक्तियां इस दिवाली को खास बना रही है। 18 नवंबर 1962 को लेह लद्याख की सामरिक रेजांगला पोस्ट को बचाने के लिए मेजर शैतान सिंह भाटी परमवीर चक्र की कमान में शूरवीरों में अति शूरवीर 13 कुमायूं की अहीर कम्पनी के रण बांकुरों ने दस-दस चीनियों को मौत के घाट उतारकर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। धोखेबाज चीन की हालिया कायराना हरकतों का मुंह तोड जवाब देकर भारतीय सेना ने इसी सितंबर माह में एक बार पुन: रेजांगला पोस्ट को जीवंत कर तिरंगा फहरा दिया है।
  रेजांगला शौर्य समिति के महासचिव नरेश चौहान ने बताया कि रेजांगला शौर्य उत्सव का मुख्य समारोह 18 नवंबर को प्रात: 9 बजे रेजांगला युद्घ स्मारक दिल्ली रोड पर वैदिक हवन के साथ शुरू होगा। अमर शहीदों को श्रद्घाजंलि देने के उपरांत वीर नारियों व जाबाज सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेजांगला शौर्य समिति के तत्वाधान में पिछले 37 वर्षो से निरंतर आयोजित इस समारोह में मुख्य रूप से रेजांगला युद्घ के जीवंत रणबाकुरें कप्तान रामचन्द्र वीरचक्र, हवलदार निहाल सिंह सेना मेडल, कप्तान आशाराम, कप्तान रामचन्द्र मोहनपुर  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह मेजर जनरल सेवानिवृत रणबीर यादव, बिग्रेडियर सेवानिवृत करतार सिंह, अध्यक्ष ऑल इंडिया एक्स सर्विस मैन लीग सेवानिवृत बिग्रेडियर देवेन्द्र यादव सेना मेडल, कर्नल रणबीर सिंह यादव, कर्नल अतुल चौधरी, आर्यसमाज नेता ठाकुर विक्रम सिंह, महात्मा यशदेव, राव संजय सिंह आदि शामिल होगें।
  इस मौके पर जिला सैनिक बोर्ड की सचिव कर्नल सरिता , शिक्षा विद एवं साहित्य कार सत्यवीर नाहड़िया , नगर परिषद के ईओ अभय सिंह, अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति से जुड़े राजेश भुलक्कड़, मुकेश यादव, विवेक यादव, बहन नवींद्रा यादव सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें