Pathargama News: आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी काआ अनिश्चितता हड़ताल जारी

 



ग्राम समाचार, पथरगामाः- 4 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज चल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थर गामा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा तथा बसंतराय में कार्यरत सफाई कर्मी का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रहा।सभी सफाई कर्मी बालाजी डिटेक्टिव फोर्स के द्वारा आउटसोर्सिंग पर पदोनुकुल कार्यरत है। सफाई कर्मियों का कहना है कि अक्टूबर 2019 से इन लोगों के वेतन की कटौती हो रही है।परंतु इन लोगों को इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है।इन लोगों का वेतन वेतन कटौती के बाद ही भुगतान किया जाता है।परंतु वेतन कटौती संबंधी कोई भी कागजात इन लोगों को नहीं दिया गया है।आज तक उपरोक्त कंपनी के द्वारा इन लोगों को कोई भी कागजात मुहैया नहीं कराई गई है। साथ ही परिचय पत्र तथा वर्दी आदि भी आज तक नहीं दिया गया है।4 माह से वेतन नहीं मिलने से इन लोगों के साथ-साथ इनके परिवार के लोग भी जो इन पर आश्रित हैं के समक्ष भुखमरी की समस्या आ खड़ी हुई है।वेतन की मांग करने पर कंपनी के द्वारा नौकरी से हटा देने की धमकी दी जाती है। हड़ताल में शामिल अनीता देवी, चांदनी देवी, पुनिया देवी, वीणा देवी, आशा देवी, बुला देवी, पुतुल देवी आदि का कहना है कि इस दीपावली में सबके घरों में दिए जलेंगे परंतु वेतन नहीं मिलने के चलते हमारा घर में कार में डूबा रहेगा।जब तक वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग हड़ताल पर रहेंगे।इन लोगों का मांग है कि पीएफ के नाम पर जो पैसा कटौती किया गया है उसे एरियर के रूप में भुगतान कर दिया जाए।सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार बढ़ता जा रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान का कहना है कि विगत 6 नवंबर को ही इन लोगों ने मेरे माध्यम से सिविल सर्जन को आवेदन देकर वेतन नहीं मिलने की स्थिति में 11 नवंबर सेअनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की अल्टीमेटम दे दी थी। जिस पर सिविल सर्जन ने यथाशीघ्र समस्या समाधान करने का भरोसा दिलाया था।

    -ःअमन राज पथरगामाः-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें