Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 9 नवंबर : सोमवार को 96 नए पॉजिटिव मिले, 146 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक

रेवाड़ी, 9 नवंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 99068 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 8546 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 7836 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 41 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 669 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 89850 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 672 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 669 एक्टिव केस हैं, इनमें 42 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 627 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 96 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 21 रेवाड़ी शहर, 20 धारूहेड़ा, 8 बावल, 6 मीरपुर, 5 परखोतमपुर, 3-3 जाटूसाना, लिसान, ऊंचा 2-2 कोसली, दडौली, मुरलीपुर, गुडियानी, बेरली कलां तथा एक-एक केस औलांत, बनीपुर, बोडिया कमालपुर, धवाना, दुल्हेड़ा खुर्द, जीतपुरा, कंवाली, खरखड़ा,  खिजूरी,  खोरी, मन्दौला, निमोठ, पनवाड़,  रूध, खालेटा, जैनाबाद, व भूरथला से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 146 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 62 रेवाड़ी शहर, 28 धारूहेड़ा, 12 बावल, 5 कोसली, 4 जैनाबाद, 3 कुंभावास, 2-2 जाडरा, निमोठ, सिटी जेल, खोरी, माजरा, तथा एक-एक केस गामड़ी, रामपुरा, लोधाना, जाटूसाना, कोसली, शहबाजपुर खालसा, सुरहेली, बालधन कलां, बिठवाना, मीरपुर, कालका, करनावास, खरखड़ा, नेहरूगढ़, प्राणपुरा, भटसाना, गुडियानी, गुरावड़ा, हांसाका, निमोठ, खटावली व लूखी से संबंधित हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें