Godda news - संयुक्त कन्वेंशन आयोजित कर 26 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान

ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।शनिवार को महगामा ऊर्जा नगर स्थित अतिथि शाला में कॉमर्शियल माइनिंग के विरोध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां कमर्शियल माइनिंग का होगा जोरदार विरोध रैयतों के साथ मिलकर करेंगे संघर्ष, ट्रेड यूनियनों ने की घोषणा मौके पर उपस्थित सीआईएल वेफेयर सदस्य असोक यादव ने भाजपा सरकार की जन विरोधी, मजदूर -किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर संगठनों को एकजुट होकर संघर्ष का एलान। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को पुरे देश में होने वाले संयुक्त हड़ताल ट्रेड यूनियनों और श्रमिक फेडरेशनो ने आज उर्जा नगर में एक संयुक्त कन्वेंशन आयोजित कर 26 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। कन्वेंशन की अध्यक्षता एटक के का0 रामस्वरूप ने की। एटक के ही रामजी साह ने कन्वेंशन का मुख्य प्रस्ताव रखा जिसमें हड़ताल की सफलता के लिए एक व्यापक कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण घोषित किया गया। इस प्रस्ताव पर सीटू के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, अनिल सिंह,एटक के पशुपति कोल, सोना राम मडैया, निहारिका देवी, मिस्त्री मरांडी, (जेसीएमयु), अक्षय मिश्रा विनोद कुमार महतो, शंकर प्रसाद, गुरु प्रसाद हाजरा, द्वारका राउत, राधा प्रसाद साह, डोमन महतो एवं इंटक, एचएमएस, टीयुसीसी, एआईयुटीयुसी, और स्वतंत्र फेडरेशनो के नेताओं ने अपने बिचार रखते हुए कन्वेंशन को संबोधित किया। वहीं किसानसभा और खेत मजदूर युनियन के प्रतिनिधियों ने कंवेशन को शुभ कामनाएँ दीं। वक्ताओं ने मजदूर विरोधी श्रम कोड, किसान और कृषि विरोधी अधिनियम वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के उधमो, कल कारखानो, रेलवे और रक्षा क्षेत्र के निजीकरण का निर्णय वापस लेने रोजगार, वेतन, सामाजिक सुरक्षा और सभी के लिए पेंशन की गारंटी करने, सभी के लिए भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा और आय का प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ - साथ कोरोना से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए आयकर के दायरे से बाहर सभी मेहनतकशों के खाते में अगले 6माह तक 7500रू हर माह ट्रांसफर करने तथा प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने 10 किलो अनाज दिए जाने की मांग शामिल है। 
                  - ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।
Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें