Rewari News : IGU में विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के संबंध में ऑनलाइन विशिष्ट वार्ता का आयोजन, कल कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन के अंतर्गत शपथ ग्रहण होगा


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के वाणिज्य विभाग की तरफ से आज विद्यार्थियों के लिए सृजनात्मकता एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देने के संबंध में एक विशिष्ट वार्ता का आयोजन किया गयाऑनलाइन वार्ता में  मनीपाल विश्वविद्यालय जयपुर  के प्रोफेसर एंन डी  माथुर  ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की एवं विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया I उन्होंने कहा कि हमें सृजनात्मक बनने के लिए संसाधनों की आवश्यकता नहीं हैकेवल इच्छा शक्ति होनी चाहिए और हमें अपनी सोच को सकारात्मकता की तरफ ले जाने की आवश्यकता हैI   उन्होंने अनेक ऐसे व्यवहारिक उदाहरण भी दिए जहां लोगों ने संसाधनों का अभाव होते हुए भी अपने आप को नवीन वातावरण के अनुरूप ने केवल ढाला बल्कि सफल भी हुएकोरोना काल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा की आज जो हम ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुए हैं या इस काल के दौरान जितनी भी नई  शैक्षिक तकनीकों का विकास हुआ है वह सृजनात्मक मस्तिष्क की ही देन है I अगर हम लोग अपने आपको इस बदलते हुए वातावरण के अनुरूप नहीं ढालते तो बहुत अधिक पिछड़ जातेवाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर तेज सिंह ने प्रोफेसर माथुर का स्वागत किया और उन्हें इस महत्वपूर्ण विषय पर संवाद  के लिए धन्यवाद दियाI कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग, अर्थशास्त्र विभाग एवं प्रबंधन विभाग  के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लियाI

वही  सोमवार दिनांक 12 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के सभी  शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन के अंतर्गत प्रातः 11:00 शपथ दिलवाई जाएगी कि वे इससे बचाव के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंविश्वविद्यालय की नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन समिति के द्वारा कल नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के संबंध में एक ऑनलाइन विशिष्ट वार्ता का आयोजन किया जाएगा जिसमें  शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव माननीय श्री अतुल कोठारी  मुख्यवक्ता एवं अतिथि होंगे एवं भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कला की कुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी I कार्यक्रम का आरंभ  कोविड-19 विरुद्ध शपथ ग्रहण के साथ होगा I



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें