Rewari News : ऑनलाइन जॉब फेयर का हुआ सफल संचालन, 2740 प्रार्थियों ने लिया भाग

रेवाड़ी, 6 अक्तूबर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गत माह के दौरान ऑनलाइन जॉब फेयर का आयोजन किया गया जिसमें 2740 प्रार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 16 प्रार्थियो का चयन हुआ।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से समय-समय पर जॉब फेयर का आयोजन कर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाते हैं लेकिन अब कोविड-19 के कारण जॉब फेयर का आयोजन केवल ऑनलाइन ही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएनवी एक्ट 1959 के तहत गत माह के अंत तक 180 सार्वजनिक क्षेत्र व 297 निजी क्षेत्र  संस्थापनाएं  तथा  274 सार्वजनिक क्षेत्र 59 क्षेत्र की पंजीकृत संस्थापनाओं को कवर किया गया। डीसी ने बताया कि पुरानी बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 136 बाहरवीं पास प्रार्थियो को 3 लाख 63 हजार 600 रूपये व 64 स्नातक व स्नातकोत्तर प्रार्थियो को 2 लाख 86 हजार 500 की राशि सहित कुल 6 लाख 50 हजार 100 रूपए की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि गत माह के दौरान युवाओं की तैनाती के तहत दो पुरुषों को निजी क्षेत्र में नियुक्ति दिलाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में सक्षम युवाओं के 930 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 358 के आवेदन स्वीकृत किए गए तथा गत माह के दौरान 29 सक्षम युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि गत माह के दौरान 347 बेरोजगारों ने अपना पंजीकरण कराया तथा संजीव रजिस्टर में इस समय 23 हजार 746 प्रार्थियो का नाम दर्ज है ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें