Pakur News: पकुड़िया 90 क्लबों में तेजस्विनी परियोजना के मेंबरों द्वारा पैड बैंक और पुस्तकालय का किया गया शुभारंभ।


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड अन्तर्गत गांधी जयंती के शुभ अवसर पर तेजस्विनी परियोजना के मेबरों द्वारा स्वछता और स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए क्लबों में पैड बैंक और पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।तेजस्विनी परियोजना महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मामले विभाग झारखंड सरकार और इंडियन ग्रामीण सर्विसेस के सौजन्य से पाकुड़िया प्रखंड में संचालित है।तेजस्विनी परियोजना में कार्यरत प्रखंड समन्वयक आकाश भगत ने जानकारी देते हुए कहा कि परियोजना प्रखंड में कुल 18 पंचायतों, 148 गांवो के 176 आगनवाड़ी में कार्यरत है। जिसमे से 5200 से अधिक 14 से 24 वर्ष की युवती को मेंबर के रूप में योजना से जोड़ा गया है। साथ ही यह भी कहा कि आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर परियोजना अंतर्गत प्रखंड के कुल 90 क्लबों में पैड बैंक के साथ पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है।पैड बैंक के शुभारंभ का उद्देश्य गरीब किशोरियों को जहां मुफ्त में सैनिटरी नेपकिन उपलब्ध कराना है, वहीं स्वक्षता के साथ - साथ स्वास्थ संबंधित जानकारियों से भी ग्रामीणों में जागरूकता को बढ़ाना है। साथ ही पुस्तकालय निर्माण का मुख्य उद्देश्य कोरोनो जैसी महामारी को देखते हुए किया जा रहा है। इस महामारी ने पूर्ण रूप से शिक्षा का मार्ग बंद कर दिया है। सभी विद्यालय बंद पड़े है। विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी की पढ़ाई भी बाधित हैं। क्लब में पुस्तकालय की सुविधा होने से विद्यार्थी क्लब में आकर पढ़ाई कर सकेंगे। क्लब में सभी वर्ग के किताबो को रखा गया है। किताबें भी क्लब के   मेंबरों ने ही उपलब्ध करवाया है।  प्रत्येक क्लब में एक क्लब मेंबर को शिक्षक के रूप में चुना गया है। जो विद्यार्थियों को फ़्री ट्यूशन भी देंगे। जिससे विद्यार्थी की पढ़ाई लगातार रहेगी, शिक्षक का भी आत्म विश्वाश बढ़ता जायेगा और कोरॉना जैसी महामारी में भी शिक्षा का कार्य लगातार बना रहेगा। आकाश भगत ने निवेदन करते हुए यह भी कहा कि योजना में संपन्न ग्रामीणों को भी सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। जिससे पैड बैंक को मजबूती मिलेगी। पैड बैंक मजबूत होगा तो सेवा का भी विस्तार होगा। जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद किशोरियां ससमय मुफ्त में आसानी से पैड का उपयोग कर सकेगी। जिससे वह स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगी। वहीं क्षेत्र समन्वयक बिकास और सुभम ने निवेदन करते हुए कहा कि इस योजना में सरकार और प्रशासन को भी यथासंभव सहयोग करना चाहिए। जिससे पैड बैंक का बड़े रूप में विस्तार हो पायेगा।क्लब के मेंबरों ने इस योजना को एक सेवा का जरिया बताया हैं। बैंक में सहयोग करने वाले सभी इस सेवा के जरिए पुण्य कमाएंगे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें