GoddaNews: समेकित कृषि प्रणाली विषयक प्रशिक्षण का शुभारंभ



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में ग्रामीण युवक/युवतियों का पांचदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण का विषय "समेकित कृषि प्रणाली", "कृषि यंत्रों का मरम्मत एवं रखरखाव" है। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने बताया कि समेकित कृषि प्रणाली के अन्तर्गत फसल-सब्जी की खेती के साथ-साथ, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, केंचुआ खाद उत्पादन, चारा उत्पादन, मुर्गी पालन, फलों एवं सब्जियों की नर्सरी की तैयारी आधा एकड़ फार्म पर स्थापित किया जाता है। समेकित कृषि प्रणाली के अन्तर्गत खेती-पशुपालन करने से किसानों की आय में वृद्धि हो सकती है। इस प्रणाली से नवयुवकों को स्वरोजगार अपनाने के लिए मछली उत्पादन, केंचुआ खाद उत्पादन, ओल उत्पादन, मशरूम उत्पादन, अंडे एवम् मांस के बिजनेस का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। सस्य वैज्ञानिक डाॅ0अमितेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान भाइयों को अपने कृषि यंत्रों के सही प्रयोग के साथ देखभाल एवं रखरखाव के बारे में सही जानकारी होना अति आवश्यक है जिससे कृषि यंत्रों को अधिक समय तक उपयोग करके कृषि उपज को बढ़ा सकें, साथ ही साथ कृषि उत्पादन लागत पर नियंत्रण करके अधिक लाभ कमा सकें तथा उचित देखभाल एवं रखरखाव करके कृषि यंत्रों को खराब होने से बचा सकें। सुमित्रा टुडू, जाॅन किस्कू, कैलाश महतो, ओनोतलाल बासकी, राजेंद्र कुमार हांसदा, दुर्गा कोड़ा, पंकज हांसदा सपन कुमार मुर्मू, मनोज मरांडी, इनोसेंट मुर्मू आदि युवक/युवतियां प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें