GoddaNews: गोड्डा के सैदपुर में जल जांच किया गया



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    आज दिनांक 05.10.2020 को गोड्डा जिले के सैदापुर ग्राम पंचायत के सैदापुर ग्राम में जल जांच की प्रक्रिया की गई। इस प्रक्रिया के दौरान जल में घुलनशील आयरन ,फ्लोराइड एवं जल के पीएच की जांच की गई साथ ही साथ जल की गुणवत्ता की भी जांच की गई। ज्ञात हो कि जिले में विभिन्न प्रखंडों में जल जीवन मिशन के तहत जन जागरूकता के माध्यम से दिनांक 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य जल जीवन मिशन के तहत पंचायत /ग्राम स्तर पर जन जागरूकता हेतु दिनांक 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020 तक राज्य व्यापी अभियान का आयोजन किया जा रहा है इस अभियान के तहत प्रचार-प्रसार विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन जन तक जल जीवन मिशन का संदेश दिया जा रहा है ताकि समुदाय के द्वारा इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके ।ग्राम स्तर पर मुखिया गण /जलसहिया/ आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका/ स्वास्थ्य सहिया तथा सूजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों के कार्यरत नल से जल मुहैया कराया जाना है जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी घरों को एफएचटीसी देने के लिए सभी गांव का विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है विभाग के तकनीकी दल एवं चयनित इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी के सहयोग से ग्राम पंचायत और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है और ग्राम सभा के माध्यम से अनुमोदित किया जा रहा है।

आज के कार्यक्रम में* *IDF(Unicef) के Programme manager एंड NRDWP District CORDINATOR के द्वारा जलसाहिया को प्रशिक्षित किया गया ।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें