GoddaNews: 15 होटलों में हुई छापामारी में 6 अभियुक्त के साथ 10 किलो गांजा, 60 लीटर चुलाई शराब, 2.7 लीटर विदेशी शराब, 6.55 लीटर बीयर के अलावे 7 मोटर साइकिल बरामद




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    आज दिनांक 10.10.2020 को स्थानीय नगर थाना गोड्डा में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अरविंद कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। गोड्डा जिले में अलग-अलग जगहों पर अवैध नशीली चीजों का इन दिनों बिक्री हो रही है। बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर एरिया में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, उत्पाद अधीक्षक गोड्डा, अवधेश कुमार सिंह, प्रोबेशन एसआई प्रवीण मोदी, चार प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर एवं उनके टीम के द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए दिनांक 09.10.2020 को बिहार राज्य के बांका जिले के सीमावर्ती ठाकुरनहान-कमराडोल क्षेत्र में अवैध शराब के भंडारण बिक्री के विरुद्ध 10 से 15 होटलों में छापेमारी की गई जिसमें कुल 06 होटलों में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी अभियान में अवैध चुलाई शराब 60 लीटर, विदेशी शराब 2.7 लीटर, बीयर 6.55 लीटर बरामद किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अरविंद कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.10.2020 को गुप्त सूचना मिली की महागामा रोड स्थित हरहर महादेव होटल के अंदर बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गांजा का अवैध कारोबार हो रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम बिना समय गवाये हरहर महादेव होटल पहुंचा। पुलिस टीम को देखते ही होटल संचालक एवं उपस्थित अन्य लोग होटल के पीछे रास्ते से वहां से भाग निकले। विशेष टीम के द्वारा होटल की तलाशी किया गया तो होटल के एक कमरे में कार्टून में रखा हुआ करीब 09 किलो गांजा जैसे पदार्थ एवं होटल के अंदर 07 मोटर साईकल को विधिवत जब्त किया गया। सातों मोटर साईकल की चेकिंग के दौरान मोटर साईकल सं0-JH17A-2381 के डिक्की से करीब 01 किलो गांजा जैसे पदार्थ जब्त किया गया।

बरामद सामान:- 1. 10 किलो गांजा जैसा पदार्थ (बाजार मूल्य 200000/-रुपया)। 2. कुल सात मोटर साईकल।

गोड्डा जिलेवासियों को हिदायत दी जाती है कि कोविड-19 एवं एपिडेमिक एक्ट 1897 के हिसाब से जितनी भी नशीली पदार्थ हैं जैसे तंबाकू, गांजा,एवं अन्य मादक पदार्थो के उपयोग वर्जित है।इन सभी चीजों के उपयोग करते हुए कोई भी पकड़ा जाता है उनके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

मौके पर विशेष टीम में पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह पथरगामा प्रभाग।, पु0अ0नि0 बलराम राउत, थाना प्रभारी, पथरगामा थाना, पु0अ0नि0 चंद्रशेखर सिंह पथरगामा थाना रिजर्व गार्ड, पथरगामा थाना मौजूद थे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें