GoddaNews: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    रास्ता संस्था द्वारा GFF प्रोजेक्ट के तहत बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत केंदुआ ग्राम में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय बालिकाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित संरक्षण अधिकारी, ओम प्रकाश द्वारा उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए इस अवसर के महत्व को बताया गया। श्री प्रकाश द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय संस्था " प्लान इंटरनेशनल" द्वारा वर्ष 2011 में क्योंकि मैं एक लड़की हूँ नाम से एक अभियान चलाया गया। जिसे कनाडा सरकार के पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 11 अक्टूबर 2012 से इसे एक अवसर के रूप में मनाने का घोषणा किया। इसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में समानता उपलब्ध कराते हुए लैंगिक असामनता को दूर कराना था। वर्ष 2020 का थीम " हमारी आवाज़ और हमारा समान भविष्य" रखा गया है। चित्रांकन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं आरती कुमारी, तुलसी वंदना और शान्ति कुमारी को मुख्य अतिथि संरक्षण अधिकारी, ओम प्रकाश द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर अंजला टुडू जी एवं रास्ता संस्था के प्रमिला, नीरज, पारस, राजेश,लालचंद व अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें