Bihar Election : बिहार चुनाव 2020: पहले चरण के लिए थमा प्रचार का शोर, 28 को वोटिंग, 8 मंत्री समेत कई दिग्गज हैं मैदान में

 


ग्राम समाचार, नई दिल्ली।  बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार की शाम को थम गया। 28 अक्टूबर को इस चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए मतदान होना है। पहले चरण में राज्य सरकार के आठ मंत्रियों समेत कई दिग्गज मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 28 को ईवीएम में कैद हो जाएगा।  


  • इस चरण में जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार,विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह,  राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल हैं।  


  • इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, श्रेयसी सिंह, अनंत सिंह, राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया और भगवान सिंह कुशवाहा मैदान में हैं। 

वर्तमान सीटिंग सीटें

  • राजद : 25
  • जदयू :23
  • भाजपा : 13
  • कांग्रेस : 08
  • हम : 01
  • माले : 01

इन पार्टियों के इतने प्रत्याशी मैदान में 

  • पहले चरण में राजद के 42, जदयू के 35, भाजपा के 29, कांग्रेस के 21, माले के आठ, हम के छह, वीआईपी का एक, रालोसपा के 43, लोजपा के 42 और बसपा के 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 
  • पहले चरण में लोजपा के 42 प्रत्याशियों में से 35 जदयू के खिलाफ जोर आजमाइश कर रहे हैं। जबकि छह हम और एक वीआईपी के प्रत्याशी को चुनौती दे रहे हैं। 
  • प्रथम चरण की इन सीटों में से राजद के 25, जदयू के 23, भाजपा के 13, कांग्रेस के आठ, हम का एक और माले का एक सीट पर कब्जा है।  


Share on Google Plus

Editor - Editor

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें