Bhagalpur News:कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के द्वारा गुरुवार को वार्ड सं 01 के बुढिया काली मन्दिर नरगा में पूजा अर्चना कर पद यात्रा प्रारम्भ किया गया। श्री शर्मा द्वारा इस वार्ड में पद यात्रा के दौरान लालूचक, बुद्धचक, झोपड़पट्टी हरिजन टोला, चौकी टोला, बंगाली टोला, नया टोला, बेनी माधव सिंह लेन, मसकन बरारी, ठाकुरबारी, रक्षा काली मन्दिर यादव टोला, आचार्य लेन, हरिजन टोला इत्यादि मुहल्लों में जनसम्पर्क किया गया। पुन: श्री शर्मा द्वारा वार्ड संख्या 8 के नरगा बाजार से पद यात्रा प्रारंभ करते दिन मोहम्मद लेन नरगा, एम0टी0ए घोष लेन नरगा, उत्तर टोला लेन, हजारी साह लेन, गधकछारी लेन, मारवाड़ी पट्टी इत्यादि मुहल्लों में जनता के बीच जनसम्पर्क किया गया। इसके उपरान्त वार्ड 27 के मायागंज दुर्गा स्थान एवं आर0 ई0 ओ0 चौक पर जनसभा को सम्बोधित किया गया। पुन: वार्ड 26 के तिलकामांझी खान पट्टी से जनसम्पर्क प्रारंभ करते हुए सुर्खिकल काली मन्दिर के समीप, बड़ी खंजरपुर काली मन्दिर के समीप, नूरपुर मजार में चादरपोशी करते हुए जनसभा को सम्बोधित किया गया। इसके उपरान्त वार्ड संख्या 18 के विक्रमशिला कॉलोनी में जनसभा को सम्बोधित किया गया। श्री शर्मा को उपर्युक्त जनसंपर्क के दौरान आम जनता से आपार बहुमत से जीत हासिल करने का आश्वासन एवं विश्वास प्राप्त हुआ। मौके पर श्री शर्मा ने अपने घोषणा पत्र में वर्णित वादों से अवगत कराते हुए चुनाव में जीत के उपरान्त सभी वादों पर खरे उतरने का वचन दिया। इस मौके पर डा0 अभय आनन्द, देवाशीष बनर्जी, अभिजीत गुप्ता, पार्षद मो0 चाँद,  जितेन्द्र कुमार दास, कार्तिक मंडल, जाबीर अंसारी, रवि दुबे, मो0 सिकन्दर, राणा विश्वास संजय कुमार तांती, मो० समीर, मो० युसूफ, विजय प० साह, रूदल यादव, अभिमन्यु यादव, रामजी मुशहर, अजय वर्मा, रवि हरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें