Bhagalpur News:फिर सत्ता में आए तो हर खेत में सिंचाई तथा हर गांव में लगेगी सोलर लाइट - नीतिश





ग्राम समाचार, भागलपुर।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर के मैदान में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के पक्ष में एख चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार ने हर क्षेत्र तथा हर तबके का विकास का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा मैंने पिछले चुनाव में वादा किया था कि दिसंबर 2018 तक सभी घरों में बिजली पहुंचा दी जाएगी। मैंने 2 माह पूर्व ही नवंबर 2018 तक बिहार के सभी घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया। सात निश्चय योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर जल का नल योजना का करीब-करीब कार्य हो चुका है। बिहार के 88 फीसदी लोगों के घरों में जल का नल पहुंच चुका है। बांकी बचे घरों में शीघ्र ही नल का जल पहुंच जाएगा। हर गली पक्की सड़क तथा पक्की नाली का योजना भी करीब-करीब पूरा होने के कगार पर है। महिलाओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को मैंने पंचायत राज नगर निकाय चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण दिया है। पहले इक्का-दुक्का महिला ही जनप्रतिनिधि बनते थे और अभी आधी आबादी उनकी है। महिलाओं को सरकारी नौकरी में भी 35 फीसदी आरक्षण मेरी सरकार ने दिया है। जिससे आज महिलाएं सरकारी नौकरी भी कर रही है। छात्राएं पहले पढ़ने विद्यालय नहीं जाती थी। जब से पोशाक एवं साइकिल योजना चालू की गई है। छात्रों से अधिक छात्राएं ही मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में  शामिल हो रही है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि मैंने बिहार के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज महिला आईटीआई, पुरुष आईटीआई खोलवाया। भागलपुर दंगा पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यहां दंगा हुआ था तो कई घर बर्बाद हो गए थे। पिछली सरकार ने इस पर कोई कार्य नहीं किया था। जब मैं विकास यात्रा पर निकला तो इसकी जानकारी मुझे मिली। मैंने पुनः आयोग का गठन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाई तथा दंगा पीड़ितों को 25 सौ रुपया मासिक सहायता राशि देने का काम किया, जो 2013 में बढ़ाकर 5000 प्रतिमाह कर दी गई। बिजली पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में बिजली की स्थिति काफी खराब थी उस समय 700 मेगावाट पूरे बिहार में बिजली खपत होती थी। आज के समय में 6000 मेगावाट बिजली खपत हो रही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मुझे आगे काम करने का मौका देंगे तो बिहार के हर गांव में सोलर लाइट लगाई जाएगी। रात को आप लोग अपने घरों का बिजली बंद कर देंगे तो पूरे गांव सोलर लाइट के उजालों से चमकेगा। इसके अलावा हर खेत तक सिंचाई पहुंचाई जाएगी। युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए मेगा स्किल केंद्र खोला जाएगा। विकास की जितने भी कार्य बांकी है उसे पुरा कर बिहार को अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील किया के नाथनगर विधानसभा के प्रत्याशी को तीर छाप पर वोट देकर विजय बनावें साथ ही कहा कि लक्ष्मीकांत मंडल काम करने वाले आदमी हैं। इन्हें कोई स्वार्थ नहीं है, इसलिए इन्हें एक मौका और दे और अपने क्षेत्र का विकास कराऐं। सभा को पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां प्रवीण, पूर्व सांसद सुबोध राय, पूूूूूर्व  मेयर दीपक भुवानियां, जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल, ब्रजकिशोर सिंह, रणवीर सिंह, हम के प्रत्याशी अजय कुमार राय सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें