प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज पूरे देश में अलग अलग अंदाज में मनाया गया. पीएम मोदी के जन्मदिन पर कहीं रक्तदान शिविर लगाया गया तो कहीं केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. रेवाड़ी में पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाजारो में कपड़े के बैग वितरित किए गए. जिस पर स्लोगन लिखा था '' पोलीथीन को ना - मोदी जी को हाँ ''. मोदी ने कही पोलीथीन नहीं. बीजेपी के मंडल अध्यक्षों ने जिलाध्यक्ष के नेत्रत्व में अपने अपने क्षेत्र में कई कपड़े के थैले बांटे और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. बीजेपी जिलाध्यक्ष हुक्म चंद यादव ने बताया कि आज मोदी जी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमे शहरी क्षेत्रों में नाई वाली चौक से लेकर गोकुल गेट तक कपड़े से बने हुए स्लोगन लिखे हज़ारों बैग बांटकर पोलीथीन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर भाजपा की मीडिया पैनल से वंदना पोपली ने भी मोदी जी जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की. वंदना ने पीएम मोदी को लोकप्रिय, कर्मठ और योगी पुरुष बताया. जिन्होंने धारा 370, अयोध्या राम मंदिर और तीन तलाक जैसे एतिहासिक फैसले लिए और विश्व में भारत की शक्ति का लोहा मनवाया.
Home
Uncategories
Rewari News : भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष अभियान चलाया. बाजारो में कपड़े के थैले बांटकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें