Pathargama News: नहाय खाय के साथ जिउतिया पर्व शुरू




ग्राम समाचार, पथरगामाः- अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला जीवित्पुत्रिका व्रत आज बुधवार को नहाय खाय के साथ शुरू।व्रत करने वाली परवैतिन महिला हजारों की संख्या में सुंदरनदी उर्फ छोटी गंगा में डुबकी लगाकर व्रत की सफलता की कामना की।नहाए खाए को लेकर सुंदर नदी में मेला जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया था।फल-फलहरी, मिठाई, पूजा-पाठ आदि की दुकानें खुल गई थी।आज के दिन सभी व्रती महिलाएं अनेकों किस्म की सब्जी के साथ अरबा भोजन करती है।नेम निष्ठा आज से ही चालू हो जाता है।अगले दिन गुरुवार को नए डलियां में फल-फलहरी सजाकर निर्जला उपवास रखकर जिउतवाहन भगवान की पूजा की जाती है।पर्व की रात्रि में महिलाएं झुंड में एक साथ बैठकर अनेकों लोक कथाएं एक दूसरे को सुनाती है।इन कथाओं में एक कथा चुल्हो-सीयारों की होती है।महिलाएं जिउतिया पर्व के दौरान उसके जितने भी पुत्र होते हैं उतनी की संख्या में सोने की ज्युतीया धारण करती है।तीसरे दिन शुक्रवार को नहा धोकर डलियां को खोला जाता है और प्रसाद का वितरण किया जाता है।

      -ःअमन राज, पथरगामाः-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें