Pakur News: सभी प्रखंडों में लगेगा शिविर नौ हजार लोगों का सैंपल संग्रह करने का है लक्ष्य


ग्राम समाचार, पाकुड़।ब्यूरो रिपोर्ट:- स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार  उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को जिले में  कोविड-19 टेस्ट के लिए विशेष अभियान  का आयोजन किया जाएगा  इसको लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचलाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है।समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शिक्षा समाज कल्याण  स्वास्थ्य  जेएसएलपीएस आदि के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया वहीं  वीडियो संवाद के माध्यम से उपायुक्त ने  सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों  अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया  उन्हें भी अपने स्तर पर बैठक कर सभी को निर्देश देने को कहा  जांच टीम को संबंधित प्वाइंट से टैग करने एवं सुबह आठ बजे से टीम द्वारा जांच शुरू करने का निर्देश दिया  जांच ट्रू नेट आरटीपीसीआर एवं एंटीजेन माध्यम से किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह  विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम  डीएसई दुर्गानंद झा  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा चिकित्सा पदाधिकारी  दीपक कुमार आदि उपस्थित थे। उधर  उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों में लगाए जाने वाले शिविरों में तैनात टीमों के सदस्यों के साथ बीडीओ-सीओ एवं एमओआइ सी ने बैठक की बैठक में उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया  कोविड-19 के दिए गए गाइडलाइंस के अनुसार कैंप पॉइंट में सैंपल संग्रह करना है सैंपल देने वालों का पूरा विवरण एकत्र करने को कहा। सैंपल संग्रह करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अलग अलग संख्या में सेंटर प्वाइंट बनाया गया है।जिले में कुल 41 सेंटर प्वाइंट बनाया गया है जिसमें पाकुड़ प्रखंड में आठ हिरणपुर प्रखंड में सात, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में छह अमरापारा प्रखंड में सात, महेशपुर प्रखंड में दस एवं पाकुड़िया प्रखंड में आठ शामिल है प्रशासन ने लगभग नौ हजार लोगों का सैंपल संग्रह करने का लक्ष्य रखा है।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें