Pakur News: उपायुक्त ने पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण.


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के  पीएम आवास ग्रामीण एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना  मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य का भौतिक निरीक्षण किया  मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह  प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. सफीक आलम आदि उपस्थित थे  इस क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड के शहरकोल पंचायत के आसनढीपा अंतर्गत हरित ग्राम योजना के तहत दानिएल किस्कू के जमीन पर पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया  जहां पाया कि मजदूर फलदार पौधा लगाने की तैयारी में लगे थे  मौके पर उपस्थित पंचायत सेवक  मुखिया ने बताया कि आज पौधरोपण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा  उपस्थित मेठ से कार्यरत मजदूरों की उपस्थिति की जानकारी ली। उपायुक्त ने  कोलाजोड़ पंचायत भवन  के समीप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया इस क्रम में पंचायत भवन में व्याप्त अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की  पंचायत भवन पर पंचायत भवन का नाम अंकित नहीं था। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों की अद्यतन सूची दिवाल पर लिखी हुई नहीं थी  उन्होंने पंचायत सेवक को इसके लेकर फटकार भी लगाया बीडीओ को पंचायत भवनों का नियमित निरीक्षण करने को कहा उन्होंने डीडीसी को पंचायत सेवक को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया  वहीं, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा,पीएम आवास योजना के तहत कोलाजोड़ा पंचायत के शिवतल्ला टोला में मिश्री मरांडी के लंबित आवास का निरीक्षण किया  उन्होंने लाभुक से बात कर आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं होने का कारण पूछा कहा कि आवास निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करें  उन्होंने पंचायत सेवक को नियमित निगरानी कर कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया।पदाधिकारियों ने  पोचाथोल  पंचायत में हरित ग्राम योजना के तहत छोटा मोहलान कमलीनी टुडू के जमीन पर लगाएं गए पौधों का निरीक्षण किया। मौके पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे उपायुक्त ने मेठ से संबंधित मजदूरों की जानकारी ली  मजदूरों से भी कब से काम कर रहे हैं और कितनी मजदूरी मिलती है  इस संबंध में पूछा उपायुक्त ने कार्य पर संतोष व्यक्त किया। आगे  उपायुक्त ने  पोचाथोल पंचायत क्षेत्र में ही पीएम आवास ग्रामीण के तहत लंबित आवासों का निरीक्षण किया  लाभुकों से बात की उन्हें आवास निर्माण कार्य पूरा कर शिफ्ट होने को कहा  मौके पर पंचायत सचिव  कनिय अभियंता सहायक अभियंता आदि को माह भर में कार्य पूरा कर लाभुक को शिफ्ट कराने का निर्देश दिया उपायुक्त ने पंचायत के सीतागढ़ में भी लाभुक सुखदेव मरांडी साधु मरांडी के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।निरीक्षण क्रम में कई चापाकलों का पानी बर्बाद होता देख साकपिट के लिए योजना नहीं देने के लिए सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंता पर नाराजगी जताई  उनसे भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया  प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को नियमित क्षेत्र भ्रमण कर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने को कहा। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला समन्वयक एसबीएम सुमन मिश्रा सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें