Pakur News: महेशपुर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अवैध तरीके से टिप निशान लगाकर पैसा गबन करने का मामला दर्ज.


ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के पोखरिया पंचायत के मंजराबाड़ी तथा शिमलढाब गांव के प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाभुकों को बाइक से आए 3 अज्ञात लोगों द्वारा लाभुकों से टिप निशान लगाकर उनके बैंक खाते से राशि की निकासी करने की घटना को लेकर महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल के लिखित शिकायत पर महेशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बीडीओ के महेशपुर थाने में दिए लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि पोखरिया पंचायत के मंजराबाड़ी गांव में पीएम आवास लाभुक जोशेफ सोरेन, रामलाल मरांडी, सुफुल सोरेन तथा शिमलढाब गांव के पानी हेम्ब्रम के बैंक खाते से कुल 1 लाख 16 हजार रुपए की अवैध निकासी बाइक से आए 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाभुकों से टिप निशान लेकर अवैध रूप से राशि की निकासी कर ली गयी है। इसकी जानकारी लाभुकों द्वारा बैंक जाने के पश्चात मिली। यह अवैध निकासी 14 सितंबर से 16 सितंबर के बीच की गई है। जिसमें जोशेफ सोरेन के बैंक खाते से 30 हजार, रामलाल के बैंक खाते से 26 हजार, सुफुल सोरेन के बैंक खाते से 30 हजार और पानी हेम्ब्रम के बैंक खाते से 30 हजार अवैध निकासी की गई है। बीडीओ के लिखित शिकायत पर महेशपुर थाने में 3 अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों के खिलाफ एकमत होकर धोखाधड़ी कर बैंक से पैसे की निकासी के आरोप में भादवि की धारा 406, 417, 420, 34 तथा आईटी एक्ट 2000 की धारा 66 सी के तहत थाना कांड संख्या 152/20 दिनांक 17/9/20 को दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें