ग्राम समाचार मिहिजाम: जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी व दुमका लोकसभा सांसद सुनील सोरेन के बीच घमासान को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच लगातार बयान बाजी जारी है। इसी को लेकर भाजपा युवा नेता मोहित सिंह ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि बात विकास की है, तो जामताड़ा विधायक प्रेस वार्ता करके बताएं कि 6 साल के कार्यकाल में उन्होंने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में क्या विकास कार्य किए है। एक भी विकास कार्य जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा नहीं किया गया है। जामताड़ा पुल जो जर्जर अवस्था में है उसे 6 साल में नहीं बना पाए है। वही बिजली के बात करें तो जो बिजली जामताड़ा को मिलती है वह बिजली भी विधायक के द्वारा मधुपुर को दे दिया जाता है। जामताड़ा जिला में बिजली की क्या व्यवस्था है आम जनता इससे रूबरू है। वहीं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था पर कहा कि जामताड़ा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर है। छोटे-मोटे सड़क दुर्घटना होने पर भी यहाँ उपचार नहीं होता है। मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे जिले में रेफर कर दिया जाता है। वही अगर मिहिजाम में बंद पड़े अस्पतालों को चालू कराया दिया जाएगा तो जिले के लोगों को राहत मिलेगी। जिस पर विधायक का ध्यान आकर्षित नहीं होता है। वही मोहित ने कहा कि गरीब मजदूरों का बिजली बिल बकाया रहे तो तुरंत बिजली काट कर उनपर एफआईआर कर दिया जाता है। परंतु नारायणपुर में पेट्रोल पंप का बिजली बिल 4 लाख बकाया है अभी तक बिजली विभाग उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
- रोहित शर्मा, मिहिजाम
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें