अर्जित के नेतृत्व में हवाई सेवा की मांग पर दर्जनों संगठनों ने उड्डयन मंत्री को ज्ञापन सौंपा


ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने भागलपुर में यथाशीघ्र हवाई सेवा प्रारम्भ करने के लिए पहल करते हुए भागलपुर के विभिन्न संगठनों से चर्चा किया है एवं सभी संस्थानों का पत्र केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी को पत्र भेजकर भागलपुर का नाम "उड़ान योजना" से जोड़ने की पहल की है। साथ ही उन्होंने भागलपुर स्मार्ट सिटी में धीमी कार्य के लिए भी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है। अर्जित ने कहा कि इसके पूर्व भी उन्होंने नवम्बर 2019 में केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी से भागलपुर स्मार्ट सिटी के कार्यों में  हो रही अनियमितता एवं ढिलाई पर आपत्ति जारी करते हुए उन्हें अवगत कराया था। इसके साथ ही भागलपुर स्मार्ट सिटी में वैकल्पिक रूप से वर्तमान एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा प्रारम्भ करने का आग्रह किया था। अर्जित ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस दिशा में व्यापक कदम नही उठाये जा सके थे। अर्जित ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से भी व्यक्तिगत रूप से हवाई सेवा के लिए विशेष पहल करने का आग्रह किया था। अर्जित ने कहा कि उन्होंने वायुयान सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन कंपनियों से भी बात किया है ताकि सुगमता के साथ कंपनी छोटे विमान के साथ हवाई सेवा प्रारम्भ कर सके। मुख्य रूप से अर्जित के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में ईस्टर्न बिहार चैम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, आईएमए के अध्यक्ष डॉ सीएम उपाध्याय, सचिव बी के बादल, भागलपुर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अभयकांत झा, लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे अनुपम सिंघानिया व लिएन्स रॉयल के अध्यक्ष अविनाश साह, नागरिक विकास समिति भागलपुर के उपाध्यक्ष सत्यानारायण प्रसाद आदि भी शामिल हैं।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें