राजद की बैठक, रोजगार के लिए भटक रहे शिक्षित नौजवान – चक्रपाणि


ग्राम समाचार, भागलपुर। प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल शाहकुंड की एक बैठक का आयोजन मध्य विद्यालय वेलथू शाहकुंड में किया गया बैठक की अध्यक्षता कन्हाय प्रसाद सिंह ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह कटिहार जिला राजद प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं पूर्व विधायक फनींद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव मौजूद थे। जबकि संचालन दिवाकर यादव ने किया। इस मौके पर रजद प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ शंखनाद कर गांव गांव जाना होगा। देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है। शिक्षित नौजवान  रोजगार के लिए भटक रहे हैं। अंबेडकर साहब के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। गरीबों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है। प्रत्येक दिन जिले में हत्या हो रही है। विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बैठक को फनींद्र चौधरी, चंद्रशेखर यादव, साधो यादव, मोहम्मद मेराज, मदन महतो, अनिल दास, सतीश बाबू, कैलाश यादव, जेपी यादव, अफरोज आलम, मंजर आलम, मोहम्मद अनवर, संजीत सुमन, अशोक यादव, अनिरुद्ध यादव, प्रमोद यादव और बमबम आदि ने संबोधित किया। 

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें