Bhagalpur News:विश्व शांति दिवस को लेकर ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित


ग्राम समाचार, भागलपुर। पीस सेंटर परिधि भागलपुर में विश्व शांति दिवस के अवसर पर ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर परिधि के निदेशक उदय ने कहा कि विश्व शांति के साथ ही देश और समाज में शांति के लिए सोचने की आवश्यकता है। शोषण और असमानता शांति का सबसे बड़ा खतरा है और यह हर स्तर पर देखी जा सकती है। जब तक समाज में असमानता और शोषण कायम रहेगा तबतक शांति सम्भव नहीं है। सुषमा का कहना था कि शांति ही एकमात्र रास्ता है और इसके बिना समाज का निर्माण सम्भव नहीं। चर्चा को संचालित करते हुए पीस सेंटर के समन्वयक राहुल ने कहा कि विश्व में शिक्षा का दिशा बराबरी और शांति तथा विज्ञान के तरफ सम्मुख होना चाहिए। जिससे कि शोषण और ग़ैरबराबरी के साथ अंधविश्वास को झटका लगे और समाज शांति के मार्ग पर अग्रसर हो सके। ई भरत सिंह ने कहा कि शांति सभ्यता की निशानी हैं, तथागत बुद्ध ने शांति प्रेम और करुणा का जो भाव मानव सभ्यता को सिखाया है। आज पुनः उन्हें याद करने की आवश्यकता है। संगीता का कहना था कि आज का मीडिया न्यूज रूम को जो वार रूम बना कर युद्ध की ललकार देती है। यह नागरिकों में जो उन्माद भरने की कोशीश होती है। इस ओर भी हमें सोचने की आवश्यकता है। लाडली राज ने महिला हिंसा और पारिवारिक अशांति के लिये भी जेंडर असमानता और पुरुषसत्तात्मक समाज को दोषी करार दिया। कार्यक्रम में संगीता द्वारा रचित धरा गगन में हो खुशी दीनता नहीं। कैसे मिलकर रहे सोचना यही... सहित कई गीत प्रस्तुत किये गए। फेसबुक लाइव के दौरान देशभर से लगभग 1500 लोग इस कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम में उदय, राहुल, सुषमा, संगीता, ई भरत सिंह, लाडली राज, कृतिका मंजरी आदि लोग शामिल रहे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें