Bhagalpur News:भविष्य निधि खाते में राशि हस्तांतरित किये जाने को लेकर कोषागार पदाधिकारी से शिक्षकों ने की मुलाकात
ग्राम समाचार, भागलपुर। योजना मद में पदस्थापित भागलपुर जिले के 474 प्रधानाध्यापकों एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के सामान्य भविष्य निधि अंशदान कटौती राशि, शिक्षकों से संबंधित सामान्य भविष्य निधि खाता में हस्तांतरित किये जाने में हो रहे बिलंब के निराकरण को लेकर प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता, जिला महामंत्री अनोज रजक, पंकज तिवारी एवं आनंद मुकेश के साथ सहायक कोषागार पदाधिकारी से मिलकर यथाशीघ्र भविष्य निधि चालान राशि शिक्षकों के खाते में हस्तांतरित किए जाने की मांग की तथा शिक्षकों को हो रही आर्थिक नुकसान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। शेखर गुप्ता ने बताया कि जिले के सर्व शिक्षा अभियान मद से योजना मद अन्तर्गत पदस्थापित प्रधानाध्यापकों और स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का सामान्य भविष्य निधि और ग्रुप बीमा योजना की राशि ट्रेजरी चालान के माध्यम से शिक्षकों के संबंधित खाता में जमा किये जाने का प्रावधान है। किन्तु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, कोषागार और जिला लेखा कार्यालय की लापरवाही से शिक्षकों की कटौती राशि उनके संबंधित खाता में जमा नहीं हो पाने से एक ओर उन्हें आर्थिक हानि हो रही है तो दूसरी ओर कटौती राशि की भी चिंता सता रही है। वर्तमान तक सिर्फ मार्च' 20 तक की सामान्य भविष्य निधि अंशदान की राशि कोषागार भेजी गई है। कोषागार में उक्त राशि की प्रविष्टि पश्चात ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय द्वारा आगे माह की चालान कोषागार को उपलब्ध कराई जायेगी। इस संबंध में सहायक कोषागार पदाधिकारी द्वारा प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक सहमति जताते हुए यथाशीघ्र संबंधित राशि को शिक्षकों से संबंधित सामान्य भविष्य निधि खाता मे स्थानांतरित किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें