Bhagalpur News:बीएड इंट्रेंस की तैयारी पूरी, कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा


ग्राम समाचार, भागलपुर। मंगलवार को आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। भागलपुर के कुल 26 केन्द्रों पर बीएड की इंट्रेंस परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में कुल 8765 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसमें से 4241 गर्ल्स परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं महादेव सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर डिस्टेंस मोड में 275 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 12 केंद्रों को गर्ल्स सेंटर बनाया गया है। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीएड इंट्रेंस के नोडल पदाधिकारियों ने दी। कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। नोडल पदाधिकारियों ने परीक्षा से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। प्रेस वार्ता में एलएनएमयू के केंद्रीय पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार अग्रवाल, अमर चौधरी, डॉ सरोज राय व विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने भाग लिया। बीएड इंट्रेंस के दौरान परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन किया जाएगा। मास्क व सेनिटाइजर लगाकर ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर इंट्री मिलेगी। मोबाइल फोन सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग वर्जित रहेगा। परीक्षा के आयोजन को लेकर मुक्कमल तैयारी कर ली गयी है। 11 से 1 बजे तक दो घण्टे की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र महादेव सिंह कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, एसएम कॉलेज, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर स्कूल खरमनचक, क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल घण्टाघर, सीएमएस हाई स्कूल आदमपुर, मोक्षदा गर्ल्स इंटर स्कूल, टीएनबी कॉलेजिएट, एसएम बालिका हाई स्कूल मिरजानहाट, झुनझुन बालिका हाई स्कूल, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल नाथनगर, गर्ल्स इंटर स्कूल सबौर, शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, एडी सरस्वती विद्या मंदिर, मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज, जिला स्कूल, श्याम सुंदर विद्या निकेतन, मिरजानहाट हाई स्कूल, नवयुग विद्यालय, गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर चम्पा नगर, सिटी कॉलेज, मुस्लिम हाई स्कूल, सबौर बॉयज हाई स्कूल और सबौर कॉलेज सबौर में बनाया गया है।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें