सिंडिकेट सदस्य डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि हम उनके कार्यकाल में छात्र रह चुके हैं। डॉ अशोक कुमार डे एक आदर्श शिक्षक मार्गदर्शक एवं मिलनसार व्यक्ति थे।वे शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ गीत संगीत कविता खेलकूद में हमेशा बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे।साहिबगंज महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने विस्तार से उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।शोक सभा मे उपस्थित सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर नम आँखों से डॉ डे को श्रंद्धाजलि दी।आज के शोक सभा कार्यक्रम में साहिबगंज महाविद्यालय के शिक्षक डॉ सफीक अहमद,डॉ रणजीत सिंह,डॉ सदाम सिंह मुंडा,डॉ अनुज कुमार साह,अजय कुमार झा,कुमार करुणेश अमित कुमार,मोहित सिन्हा,अमर कुमार पारीक,संतोष सोरेन,उपेंद्र कुमार,संजीव ठाकुर,अमरजीत कुमार,सतेंद्र शर्मा आदि सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय के पूर्व बंगला विभाग अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार डे के निधन पर महाविद्यालय प्राचार्य की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित!
ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में प्राचार्या डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई।महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष बांगला विभाग डॉ अशोक कुमार डे का निधन 28 अगस्त को कोलकाता में हो गया।उन्होंने साहेबगज महाविद्यालय साहिबगंज में 1981 में अपना योगदान किया था। वे बाजला कॉलेज,देवघर में भी अपना पठन-पाठन कार्य किये थे।वे साहिबगंज महाविद्यालय से 1999में सेवा निवृत्त हुए थे।वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने पैतृक निवास स्थल कोलकाता में 28 अगस्त को अपनी अंतिम सांस ली।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें