छात्र नायक और सचिव पद के चुनाव के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह भूविज्ञान विभाग कला भवन में 12 30 बजे आयोजित की गई।शपथ के दौरान शपथपत्र पर दोनो चयनित छात्रों द्वारा हस्तक्षर कर निष्ठा व छात्र हित मे कार्य करने, छात्रो की समस्याओं को महाविद्यालय प्रशसन,जिला प्रशासन,जिला कल्याण विभाग व सरकार तक संवाद कर समाधान किये जाने की बात कही गई।कार्यक्रम में पूर्व छात्र नायक गंगा राम सोरेन व अजय टुडू ने नव चयनित छात्र नायक लक्षण मुर्मु व चंदन मुर्मु को फूल माला पहना कर बधाई दी।
शपथ समारोह में डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि महाविद्यालय व छात्रावास में छात्रअनुशासन व पठन-पाठन शैक्षणिक माहौल बना कर अध्ययन करें कोरोना संक्रमण के कारण शपथ ग्रहण समारोह जिला प्रशासन व सरकार के नियमों का पालन करते हुए शारारिक दूरी व अन्य निर्देश का पालन करते हुए सादगी के साथ आयोजित की गई।शपथ ग्रहण समारोह में डॉ रणजीत सिंह,डॉ धुर्व ज्योति सिंह,डॉ सिदाम सिंह मुंडा,डॉ प्रमोद कुमार,अजय
झा,भादो मुर्मु,अमित कुमार,छात्र समीर मुर्मु, प्रकाश किस्कू,तलु हेम्ब्रम,संतोष मुर्मु,रवि मुर्मु,,मसुदन हेम्ब्रम आदि सहित अनेकों कार्यक्रम में उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें