Rewari News : राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी अधिकारों के बारे में बताया

रेवाड़ी : आज राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के आदेशानुसार वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को बधाई देते हुये उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया और कहा कि यदि किसी बुजुर्ग को, चाहे महिला हो या पुरुष, किसी तरह की कोई परेशानी है जैसे उसके बच्चे या जिसके बच्चे ना हो तो, उसके नजदीकी भाई बंद या रिश्तेदार उसकी सही तरह से देख-भाल ना करते हो, उसके खाने, पहनने व रहने का उचित प्रबंध नहीं करते हैं या किसी कोर्ट केस में पैसे के अभाव में वकील नहीं कर पा रहा हो या कोर्ट फीस भरने में असमर्थ हो या उसे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता मिलने में कोई दिक्कत आ रही हो तो वह बे हिचक मुझसे या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के कार्यालय में मुफ्त कानूनी सहायता लेने हेतू संपर्क कर सकता है। हम यथासम्भव जो भी मदद होगी निशुल्क प्रदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी से निशुल्क कानूनी सहायता लेने हेतू मेरे मोबाइल फोन नम्बर 9416917044 पर संपर्क कर सकता है। कोरोना महामारी की वजह से गांव गांव जाकर जो Awareness camp लगाए जाते थे अभी सोशल मीडिया के माध्यम से लगाए जा रहे हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें