रेवाड़ी, 7 अगस्त। उपमंडल अधिकारी ना. बावल रविन्द्र कुमार ने आज बावल कस्बे में चिह्निïत टाऊन वैंडिंग के स्थानों का अवलोकन कर नगरपालिका के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका के सचिव समयपाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
एसडीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि शहर में टाउन वैंडिंग के लिए ऐसी लोकेशन पर रेहडिय़ां, ठेलों व फेरी तथा फड़ के लिए स्थाई व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना भी शुरू की गई है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वैंडरों के लिए ऋण सुविधा शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि बावल में 154 टाउन वैंडिंग के स्थान चिह्निïत किए गए है। यहां यह भी बतां दे कि डीसी यशेन्द्र सिंह ने बीते बुधवार को निर्देश दिए थे कि रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल शहर में उन स्थानों का निरीक्षण करें जो नगर परिषद व नगर पालिकाओं द्वारा रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल में चिह्निïत किए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें