रेवाड़ी, 7 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने अर्बन लोकल बॉडिज के अधिकारियों से कहा है कि रेवाड़ी शहर को सुंदर बनाना है तो प्रोजैक्ट बनाकर भेजें ताकि उस पर कार्य किया जा सकें।
एडीसी राहुल हुड्डा आज जिला सचिवालय सभागार में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात का पानी नालियों में व्यर्थ न बहे इसके संचय के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग रेवाड़ी जिले के सभी तालाब व जोहड़ो के पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल भेजे ताकि पानी की गुणवत्ता का पत्ता चल सकें।
राहुल हुड्डा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सभी तालाबों व जोडड़ो की पैमाइश करवाएं ताकि उनका अतिक्रमण हटवाया जा सकें।
एडीसी ने सभी उपमंडल अधिकारी ना. को निर्देश दिए है कि गांवों में जहां पर कूड़ा एकत्रित किया जाता है उन जगहों का औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि कूड़ा एकत्रित करने वाले स्थानों पर प्लास्टिक व कचरा को अलग-अलग किया जाता है या नहीं उन्हें भी चैक किया जाएं।
बैठक में बताया गया कि जिले मं 992 तालाब/जोहड़ है जिनमें से 154 सूखे है, 44 पोंड सिंचाई विभाग द्वारा भरे जाते है, 589 पोंड पशुओं के लिए, 10 जोहड़ मछली पालने के लिए तथा 195 जोहड़ गंदे है जो प्रयोग में नहीं है। एडीसी ने कहा कि जो तालाब सूखे है उन्हें पानी से भरा जाएं ताकि जल स्तर ऊंचा हो सकें। उन्होंने कहा कि जो जोहड़ गंदे है उनकी सफाई करवाएं।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली एवं डीडीपीओ कुशल कटारिया, सीईओ जिला परिषद त्रिलोक चंद, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड कमलजीत, लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद के अधिकारी मौजूद रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें