Hisar News : हिसार में 11 साल की बच्ची को सगे भाई और चाचा-चाची ने लगाया करंट, हालत गंभीर

हिसार के बरवाला में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बरवाला खंड के एक गांव में 11 साल बच्ची को उसके सगे भाई, चाचा-चाची सहित दादा ने करंट लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने बच्ची की मां के बयान पर हत्या के प्रयास सहित जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार, बच्ची की मां के साथ विवाद होने पर वह मायके चली गई थी। बच्ची घर पर ही थी। आरोप है कि वह अपनी माताओं को भाई, दादा व अन्य लोगों की बातचीत बता देती थी। साथ ही जमीन को लेकर भी परिवार में विवाद चल रहा है। उसी के चलते सभी ने मिलकर बच्ची को करंट लगाकर मारने का प्रयास किया। करंट लगने के कारण बच्ची के हाथ और पांव बुरी तरह से झुलस गए। परिवार के लोग उसको जाट कॉलेज रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और वहां पर डाक्टर ने ऑपरेशन किया। डा. रजत सोनी ने बताया कि घाव काफी गहरे हैं। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें