Pakur News: ओडिशा के बालासोर एवं जगतसिंहपुर जाएगा जिले में इस्तेमाल किया गया कंट्रोल यूनिट



ग्राम समाचार पाकुड़, ब्यूरो रिपोर्ट:- आगामी कुछ माह में पड़ोसी राज्य ओडिसा में चुनाव होना है। जिसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में जिले में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए गए कंट्रोल यूनिट (सीयू) को ओडिसा भेजा जाना है।

ऐसा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जा रहा है। जिले से कुल 1,240 कंट्रोल यूनिट ओडिसा राज्य के बालासोर और जगतसिंहपुर जिले में भेजा जाएगा| इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

सोमवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समाहरणालय के निचले तल्ले स्थित वीवीपैट वेयर हाउस का ताला खोला गया।

इस दौरान निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार आदि ने वेयर हाउस का जायजा लिया।

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पड़ोसी राज्य ओडिसा के  बालासोर जिले में 584 सीयू एवं जगतसिंहपुर जिले में 656 सीयू भेजे जाने हैं। 

इसको लेकर स्क्रीनिंग का कार्य आज से शुरू किया गया|

    -:राजेश पाण्डेय, पाकुड़ ब्यूरो:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें