Rewari News : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रिमोट से मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन किया


रेवाड़ी, 24 अगस्त। हरियाणा के स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में स्थापित जिला आणविक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, सीएमओ सुशील माही व पीएमओ डॉ सुरेन्द्र यादव सहित अन्य चिकित्सक स्टॉफ भी मौजूद रहा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आज रेवाड़ी व सिरसा में मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन किया गया है। अब प्रदेश में ऐसी प्रयोगशालाओं की संख्या बढक़र 23 हो गई है। मंत्री ने बताया कि राज्य में अब 14 सरकारी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में ऐसी कोविड-19 लैब स्थापित की जा चुकी हैं, जबकि प्रदेश के 9 निजी अस्पतालों में भी यह सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में इस प्रकार की लैब स्थापित करने का लक्ष्य रखा हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रयोगशालाओं के शुरू होने से राज्य में कोविड-19 टैस्ट की क्षमता बढक़र प्रतिदिन 20 हजार से अधिक हो जाएगी।


अनिल विज ने कहा कि शुरूआती दौर में उनके पास कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी बल्कि टेस्ट बाहर से करवाए जाते थे। परन्तु मात्र कुछ समय में ही राज्य के विभिन्न भागों में 23 लैब स्थापित की जा चुकी है। उन्होंने बताया गत 6 माह के दौरान सरकार ने कोरोना की जांच में विशेष बढ़ोतरी की है। इसके तहत मार्च में मात्र 30 लोगों की प्रतिदिन जांच की जाती थी, जोकि अप्रैल में बढकऱ 880, मई में 2930, जून में 4980, जुलाई में 11238 तथा अगस्त में 15291 लोगों का प्रतिदिन टेस्ट किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार प्रतिदिन अधिक से अधिक से लोगों की जांच करवाने की व्यवस्था कर रही है, परन्तु लोगों को भी स्वयं सुरक्षित रहना होगा।

  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में स्थापित की गई मॉलिक्यूलर लैब के शुरूआत होने से अब जांच में और तेजी आएगी, तथा कई प्रकार की जांच अब यहां हो सकेगी। डीसी ने बताया कि जिला में कोरोना के मरीजों के सैंपल जांच के लिए रोहतक व फरीदाबाद में भेजे जाते हैं, ऐसे में जांच रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। अब जिला में ही सैंपल की जांच हो सकेगी।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें