GoddaNews: उपायुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग से डीएमएफटी की बैठक की

 *सूचना भवन, गोड्डा*

====================

*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*

====================

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1123*

*दिनांक -24/08/2020*

====================

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा डीएमएफटी की बैठक अलग-अलग प्रोजेक्ट को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।एनआरईपी ,पीएचईडी, बुनकर शेड की योजनाओं को लेकर कुछ जमीन संबंधी समस्याएं आ रही थी जिसको लेकर उपायुक्त महोदय ने जल्द से जल्द इसके निवारण के लिए निदेश दिए । समीक्षा के क्रम में महोदय के द्वारा बताया गया कि बुनकर शेड,एनआरईपी और दूसरी योजनाओं के बेनिफिशियरी से कांटेक्ट करके उन्हें इस योजनाओं से क्या लाभ प्राप्त हो रहा है ऑडिट करें।

वही सीएसआर के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। महोदय के द्वारा बताया गया कि सीएसआर के तहत चलाए जा रहे कार्यों के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सीएसआर फंड का उपयोग उनके विभाग के द्वारा कर कार्यों को संपन्न कराया जाए।

अदाणी फाउंडेशन गोड्डा के अधिकारियों के द्वारा सीएसआर के माध्यम से जिले में चलाए जा रहे सामाजिक गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी गयी l अपने कार्य क्षेत्र में सुपोषण कार्यक्रम, कौशल विकास कार्यक्रम (सक्षम), चार मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट, ग्रामीण संसाधन विकास कार्यक्रम और ज्ञानोदय कार्यक्रम के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गयी l इसी प्रकार की ईसीएल एवं अन्य विभाग के द्वारा भी महोदय के समक्ष अपने अपने कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। महोदय के द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि जिले में विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मौके पर उप विकास आयुक्त आयुक्त अंजलि यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा , डीएमएफटी के मैनेजर अभिषेक कुमार, अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी ,ईसीएल के अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें