सात सुत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने जलायी सेवा शर्त की प्रति

ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल प्रखंड इकाई गोराडीह के बैनर तले राज्य एवं जिला संघ के आह्वान पर प्रखंड संसाधन केंद्र गोराडीह के समक्ष गुरुवार को 7 सूत्री मांगों के खिलाफ में नीतीश सरकार द्वारा नई सेवा शर्त और अन्य स्वीकृति के उपरांत शिक्षकों के साथ जो छल किया गया किया गया है, उसके विरोध में प्रखंड मुख्यालय बीआरसी में नई सेवा शर्त के प्रति को जलाकर विरोध जताया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के सेवा शर्त को देखकर शिक्षकों में काफी रोष है। सरकार अभी भी संघ के जो 7 सूत्री मांग समर्पित किया गया था उस पर पुनर्विचार करते हुए सेवा शर्त की नई सेवा शर्त जारी किया जाए अन्यथा सरकार के इस नीति का बदला शिक्षक तथा उनका परिवार लेने का प्रयास करेंगे। शिक्षक मानवता के नाते जिसने महामारी में भी पूरे सहयोग प्रदान किया। कितने शिक्षक शहीद हो गए। फिर भी सरकार ने शिक्षकों के साथ छलावा किया है। संघ इसका घोर निंदा करती है तथा गोराडीह के प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय सरकार अमानत के शिक्षक दिलीप कुमार के आकस्मिक निधन जाने पर कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात शोक सभा का आयोजन भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया एवं संधारित सेवा पुस्तिका का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह जिला सचिव वीर शिवाजी ने किया। इस मौके पर संघ के सचिव उषा कुमारी, कोषाध्यक्ष उदय कुमार भारती, संयोजक परवेज अख्तर, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, बिहारी प्रसाद राणा, संयुक्त सचिव सुजीत कुमार, विद्यार्थी ,रेनू कुमारी वर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष मुनीलाल सिंह मनीष कुमार ,अवधेश कुमार ,नंद किशोर भारती ,राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार मिथुन, अनिल कुमार, सुशील कुमार वर्मा ,मनोज कुमार, दिनेश कुमार यादव, दिलीप कुमार, कमल किशोर, सुजीत कुमार विद्यार्थी , पूरन ठाकुर, शिव नारायण दास ,त्रिवेणी मंडल, अरुण कुमार पासवान ,प्रीतम कुमार, जितेंद्र कुमार, चंद्रभानु सिंह, कमोद कुमार पूरण कुमार आदि शिक्षकों ने भाग लिए।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें